![कोरबा पुलिस में जम्बो तबादला, 161 पुलिसकर्मी प्रभावित… लंबे समय से जमे प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को किया गया इधर-उधर…देखे सूची..](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230424_141921-689x1024-2-600x400.jpg)
कोरबा पुलिस में जम्बो तबादला, 161 पुलिसकर्मी प्रभावित… लंबे समय से जमे प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को किया गया इधर-उधर…देखे सूची..
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण ने जिले में अपनी पदस्थापना के बाद पहला जंबो तबादला किया है। विभिन्न थाना व चौकियों में लंबे समय से जमे प्रधान आरक्षक और आरक्षकों में कुल 161 पुलिसकर्मियों का तबादला इधर-उधर किया है।