3 नकाबपोश युवकों ने शिक्षिका के घर का छप्पर तोड़कर कैश, मोबाइल और जेवरात लूटे, शिक्षिका को जान से मारने की धमकी भी दी…

Last Updated on 11 hours by City Hot News | Published: February 10, 2025

सरगुजा// सरगुजा जिले के 3 नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका के घर में घुसकर कैश, मोबाइल और जेवरात लूट ले गए। शिक्षिका रात को घर में सो रही थी। इसी दौरान बदमाश घर का छप्पर तोड़कर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र में केरजू चौकी की है।

जानकारी के मुताबिक, ढोढ़ागांव हाई स्कूल में पदस्थ लेक्चरर एलबी दिव्या कांता तिर्की (46) कुनमेरा निवासी टंकेश्वर यादव के घर किराए के मकान में रहती है। दिव्याकांता तिर्की 7 फरवरी की रात घर पर अकेली सोई थी। रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश बदमाश घर का छप्पर उखाड़कर घर के अंदर घुस गए।

जान से मारने की धमकी देकर लूटा

घर में घुसे नकाबपोश युवकों ने शिक्षिका की अलमारी खोली, तो उसकी नींद खुल गई। उसे जान से मारने की धमकी देकर युवकों ने उससे 3500 रुपए कैश, मोबाइल, सोने के टाप्स और दो जोड़ी पायल समेत दस्तावेजों से भरा बैग लूटकर भाग गए।

आरोपियों को शिक्षिका पहचान नहीं सकी। पति के घर वापस आने पर शिक्षिका ने घटना की सूचना दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई। केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

नकाबपोश बदमाशों की तलाश जारी

आशंका है कि, लुटेरों ने शिक्षिका की रेकी की थी। उनकी जानकारी में था कि शिक्षिका अकेले ही घर में है। केरजू चौकी प्रभारी राजेश्वर महंत ने बताया कि, आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल, आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। सीतापुर पुलिस ने मामले में धारा 331 (2), 309 (4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।