4 युवकों ने मिलकर महिला को पहले तो बातों में उलझाया फिर सोने का चेन और अंगूठी ठग कर हो गये फरार..

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में थाने के सामने 4 युवकों ने मिलकर एक महिला को अपनी बातों में उलझा लिया, फिर उसके पहने सोने का चेन और अंगूठी उतरवाकर ले लिए। ठग उसे लेकर भाग गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दानीपारा की रहने वाली विमला रानी सलुजा (65) सोमवार की सुबह गुरुद्वारा गई थी। करीब 10 बजे वो पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार चार युवक आए और वारदात को अंजाम दिया। ठगे जाने के बाद महिला ने अपने परिजनों को जानकारी दी। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
CCTV कैमरे में दिखे आरोपी
सिटी कोतवाली के सामने कई दुकानें हैं। जहां CCTV कैमरा लगा हुआ है। ऐसे में कैमरे में युवक बाइक पर सवार होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पीड़ित महिला भी रोड पर चलते हुए नजर आ रही हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पहले भी हो चुकी घटना
30 दिसबंर को शहर के सुभाष चौक पर इसी तरह की घटना हुई थी। जिसमें एमजी रोड निवासी संजना अग्रवाल से एक युवक उससे दांत के डॉक्टर का पता पूछा। इसके बाद खुद को उज्जैन का पंडित बताकर प्रसाद के नाम पर नारियल मांगा और उसने कहा कि अपने सोने के कंगन, अंगूठी और चेन को एक पर्स में डाल दो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को कुछ हो जाएगा।
उसके बाद दूसरा युवक भी वहां आया और उसने भी संजना को अपने झांसे में लेकर बातों में उलझाए रखते हुए आरोपी मौका पाकर जेवरात लेकर भाग गए। जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है।