
निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 60 लाख की डकैती…आर्मी ड्रेस में आए थे डकैत, घर में महिला को लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, 5 डकैतों में 1 महिला भी..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना..
रायपुर// रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े करीब 20 मिनट के अंदर 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे। बुजुर्गों पर पिस्टल अड़ाकर बंधक बना लिया। लाल सलाम बोलकर कहा कि अगर हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे। मामला खम्हारडीह थाना…