
बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार-जानलेवा हमला: चम्मच व सरिया को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर किया वार, जेल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद, केस दर्ज…
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ उपजेल के बाद अब बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार का मामला सामने आया है। यहां होली पर्व से पहले एक ही समुदाय के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान बंदियों ने चम्मच व छड़ को हथियारों के रूप उपयोग किया और एक-दूसरे पर वार किया। इस घटना में…