छत्तीसगढ़ में CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी: ड्राइवर समेत 12 जवानों को आई चोट; लोहंडीगुड़ा से कोंडागांव हेडक्वॉर्टर जा रहे थे…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 30, 2024

जगदलपुर// बस्तर जिले के रतेंगा में शनिवार को CRPF 188 बटालियन की F कंपनी के जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। हादसे में 12 जवान घायल हुए हैं। 8 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 4 जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।

हादसे में घायल सभी जवानों का इलाज चल रहा है। - Dainik Bhaskar

हादसे में घायल सभी जवानों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सभी जवान एंबुलेंस के जरिए लोहांडीगुड़ा से कोंडागांव स्थित कंपनी हेडक्वॉर्टर जा रहे थे। इसी दौरान टर्निंग प्वाइंट और सड़क पर बड़े से गड्ढे में टायर फंसने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई और हादसा हो गया। घायलों में मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी शामिल हैं।