
नशीली गोलियां खिलाई, पिस्टल अड़ाकर स्कॉर्पियो लूटी:मैनपाट घूमने के बहाने किराए पर ली गाड़ी, MP के लुटेरों ने हाथ-पैर बांधकर ड्राइवर को फेंका
सरगुजा//छत्तीसगढ़ के सरगुजा में MP और CG के 3 लुटेरे 1 मार्च को नशे की गोली खिलाकर स्कॉर्पियो को लूट लिया। आरोपियों ने पिस्टल अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को MP के रीवा से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 01 मार्च शुक्रवार को…