नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने किया शारीरिक शोषण…फिर प्रेमी के दोस्त ने भी छात्रा को धमकाकर किया रेप… दोनों आरोपी गिरफ्तार…एक अन्य मामले में आपत्तिजनक फोटो ससुराल में भेजने की धमकी देकर विवाहिता से 10 दिनों तक दुष्कर्म..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// प्रदेश में दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले सामने आए है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक नाबालिग छात्रा से 2 युवकों ने रेप किया है। पढ़ाई के लिए गौरेला आई छात्रा को स्थानीय युवक अंशुल सोनी ने प्रेमजाल में फंसाया। उसने लंबे समय तक छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। इस बात की जानकारी जब अंशुल के दोस्त अभिषेक चक्रधारी को हुई, तो उसने भी छात्रा को धमकाकर रेप किया। परेशान छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अभिषेक चक्रधारी, नाबालिग से रेप का आरोपी

अभिषेक चक्रधारी, नाबालिग से रेप का आरोपी

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

परिजनों की शिकायत पर गौरेला थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5, 6 और बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 3(5), 351(3), 64 के तहत मामला दर्ज किया।

एएसपी ओम चंदेल और गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि दोनों आरोपी अंशुल सोनी और अभिषेक चक्रधारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सरगुजा में ब्लैकमेल कर विवाहिता से 10 दिनों तक रेप:आपत्तिजनक फोटो की धमकी देकर साथ ले गया था युवक, अब पति ने छोड़ा साथ

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

सरगुजा// सरगुजा जिले में युवक ने विवाहिता को आपत्तिजनक फोटो ससुराल में भेजने की धमकी दी और अपने साथ ले गया। युवक ने 10 दिनों तक युवती को अपने घर में रखकर रेप किया। विवाहिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।

विवाहिता को पुलिस ने युवक के कब्जे से बरामद किया। मामला सामने आने पर विवाहिता को उसके पति ने साथ रखने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

फोटो ससुराल वालों को भेजने की धमकी

जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल 2025 की शाम विवाहिता अपने घर से गांव की ओर निकली थी। उसे रास्ते में मानिकप्रकाशपुर निवासी दिलराखन (22 वर्ष) ने रोका और कहा कि उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो उसके पास है। वह फोटो उसके ससुराल में भेज देगा तो पति उसे छोड़ देगा। दिलराखन ने विवाहिता को फोटो ससुराल भेजने की धमकी दी और अपने साथ बाइक में बैठाकर अपने साथ ले गया।

10 दिनों तक घर में रखकर रेप

युवक दिलराखन से विवाहिता पहले से परिचित थी। दिलराखन उसे लेकर अपने किराए के मकान अंबिकापुर पहुंचा और उसे 10 दिनों तक अपने साथ रखकर उसके साथ रेप किया। विवाहिता के गायब होने पर गुमशुदगी परिवारजनों ने मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने 07 मई को विवाहिता को अंबिकापुर से बरामद किया। इस दौरान दिलराखन भाग निकला।

पति ने रखने से किया इनकार, आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता के बरामद होने के बाद पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दिलराखन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप का अपराध दर्ज किया है। मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।