छत्तीसगढ़ में 50 थाना प्रभारियों का तबादला:कई TI भेजे गए नक्सल प्रभावित क्षेत्र, गृहमंत्री शर्मा बोले- अब नक्सलियों से होगी आर-पार की लड़ाई
Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 11, 2024
रायपुर// छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। प्रदेश के 50 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हुआ है। रायपुर के कई थानों के TI को नक्सल बेल्ट में तैनात किया गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने आदेश जारी किया।
इसके अलावा 91 पुलिसकर्मियों को NIA अटैच किया गया है। साथ ही आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह को नई पदस्थापना मिली है। एसपी एटीएस से SDRF के डायरेक्टर बनाया गया है। राज्य सरकार ने आदेश किया है।
नक्सलियों से आरपार की लड़ाई होगी
पुलिसकर्मियों के तबादले पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लंबे समय से मैदानी इलाके में जमे पुलिसकर्मियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। हमारा मकसद है, तीन से चार साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाना है। अब नक्सलियों से आरपार की लड़ाई होगी।
देखिए लिस्ट
अजातशत्रु बने SDRF के डायरेक्टर
खबरें और भी हैं…