
हाथी का अटैक, टुकड़ों में बंटा शरीर: शव से हाथ-पैर भी अलग, वन विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज कर किसान गया था जंगल के अंदर…
जशपुर// जशपुर जिले में जंगल से लकड़ी लेने गए किसान को हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला। हाथियों के हमले में ग्रामीण के शरीर के टुकड़े हो गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वन विभाग के लगातार चेतावनी देने के बाद भी लोग जंगल के अंदर जा रहे हैं और हाथियों के हमले में…