
एलुमिना प्लांट में हॉपर गिरने से 4 मजदूरों की मौत,एक की हालत गंभीर…ओवरलोड कोयले के चलते हादसा होने की आशंका…
सरगुजा// सरगुजा में एलुमिना प्लांट में हॉपर गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। मां कुदरगढ़ी प्लांट में कोयले से लोड हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिरने से यह हादसा हुआ। हॉपर गिरने से 7 मजदूर दब गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 4 मजदूरों की डेड बॉडी मिली। वहीं 3 लोगों को…