हाथी ने घर में सो रही वृद्धा को कुचलकर मार डाला: दो मवेशियों को भी मारा…

कोरबा// कोरबा जिले के बालको वनांचल क्षेत्र में हाथी ने महिला और दो मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना बालको वन परिक्षेत्र पंचायत माखुरपानी गांव गढ़कटरा की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के देर रात की घटना बताई जा रही है।
हलाई बाई पहाड़ी कोरवा (75) घर में सो रही थी इसी बीच दंतैल हाथी ने हमला कर मौत घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही सरपंच और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए हाथी का खदेड़ा।
दो मवेशियों को भी कुचला
महिला के बाद हाथी ने दो मवेशियों को भी मार दिया। इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। वन विभाग की टीम ने गांव में मुनादी कराई गई। बालको रेंजर जैन सरकार ने बताया कि रात के वक्त सूचना मिलते हि बीट गार्ड और वन विभाग की तीन मौके पर पहुंची। वन हमला मौके पर मौजूद है और हाथी पर नजर बनाए रखे हुए हैं।