
प्रेक्षक प्रियतु मण्डल और सी.के.जमातिया ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कोरबा (CITY HOT NEWS)// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के चारो विधानसभा के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी प्रेक्षक कोरबा पहुंच गये हैं। इसी कड़ी में आज कोरबा और रामपुर विधानसभा के प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री प्रियतु मंडल और पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री सी.के.जमातिया ने संबंधित विधानसभा…