![CG : BSNL के GM ने ऑफिस में लगाई फांसी: शाम को घर से निकले, फिर लौटे नहीं, सुबह कर्मचारियों को फंदे पर लटकी मिली लाश…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/05/37-6-600x400.jpg)
CG : BSNL के GM ने ऑफिस में लगाई फांसी: शाम को घर से निकले, फिर लौटे नहीं, सुबह कर्मचारियों को फंदे पर लटकी मिली लाश…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में BSNL में कार्यरत सीनियर जीएम सतीश कुमार (52 साल) ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के मुताबिक…