
सफेद और काले रंग के भालू के मिले शावक: लोग जंगल से उठाकर ले आए गांव, वन विभाग को सौंपा;दोनों शावकों को रायपुर भेजा गया…
कोरिया// कोरिया वनमंडल के चिरमिरी परिक्षेत्र के ग्राम बहालपुर के जंगल में बुधवार को भालू के 2 शावक मिले हैं। इसमें एक दुर्लभ सफेद भालू और दूसरा काला भालू का शावक है। बहुत छोटे होने के कारण ग्रामीण उन्हें जंगल से उठाकर अपने गांव ले गए। फिर उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना…