कार की टक्कर से नाले में घुसी पुलिस की गाड़ी: कॉन्स्टेबल सहित 3 घायल; झपकी आने से डायल-112 को मारी पीछे से टक्कर…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 29, 2023
रायपुर// रायपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से शुक्रवार तड़के पुलिस की गाड़ी नाले में जा गिरी। हादसे में गाड़ी चालक सुरेंद्र यादव और कॉन्स्टेबल रोहित कुमार सहित 3 लोगों को चोट आई है। बताया ज रहा है कि कार चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस की डायल-112 की गाड़ी रात में रायपुरा चौक से सरोना की ओर गश्त पर थी। इसी दौरान झारखंड नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डायल-112 का चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नाले में जा गिरी।
डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने की मदद
हादसा होते देख मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने गाड़ी में फंसे चालक और कॉन्स्टेबल को बाहर निकाला। लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को एम्स पहुंचाया। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
झपकी आने पर हुआ हादसा
हादसे के बाद लोगों ने टक्कर मारने वाले कार के चालक को भी पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि कार चालक जशपुर से आ रहा था। झपकी आने के चलते वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।
तेज रफ्तार कार ने पुलिस की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
हादसे में पुलिस वाहन और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टक्कर के चलते कॉन्स्टेबल के सीने, पेट और गर्दन के पीछे चोट आई है। वहीं चालक के छाती और पीठ पर चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।