
जुआरियों की सज रही महफिल : 500-500 का लग रहा दांव, दूसरे जिलों से भी पहुंच रहे लोग; पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली…
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेशेवर जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां लोग खुलेआम 500-500 रुपए लेकर हार-जीत का दांव लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो मल्हार चौकी के जोरवा गांव का बताया जा रहा है। दिनदहाड़े लग रही इस महफिल में आसपास के गांव के साथ शहर और…