छत्तीसगढ़ में नाबालिग समेत यूपी के 3 व्यापारियों की मौत: डिज्नीलैंड मेले में लगाई थी दुकान, रात में अंडा-चिकन खाकर सोए थे; सुबह तबीयत बिगड़ी…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 25, 2024

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा में यूपी से आए 12 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों व्यापारियों ने डिज्नीलैंड मेले में स्टॉल खोला था। रात को खाने के बाद तीनों को तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी-दस्त होना लगा। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

छत्तीसगढ़ में डिज्नीलैंड मेले में 3 व्यापारियों की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ में डिज्नीलैंड मेले में 3 व्यापारियों की मौत हो गई।

तीनों की फूड पॉइजनिंग की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सोहेल खान (12 वर्ष) अनिल कुमार पांडेय (28 वर्ष) और समीर खान (21 वर्ष) डिज्नीलैंड मेले में कारोबार करने आए थे।

रात में बनाया था अंडा और चिकन

सहकर्मी रियाज खान ने बताया कि रात लगभग 12 बजे मेला खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में खाना खाने चले गए थे। तीनों ने अंडा और चिकन बनाकर खाया था। सुबह उठने पर जानकारी मिली कि अनिल, समीर खान और सोहेल खान की तबीयत बिगड़ गई है।

तीनों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

तीनों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

तीनों को अचानक पेट में दर्द उठा। साथ ही उल्टी-दस्त भी शुरू हो गई। तीनों को फौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। अंडा और चिकन बनाकर खाने से ​​​​​​फूड पॉइजनिंग के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है।

कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला।

कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला।

तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर गुणेश्वर कंवर ने बताया कि सुबह तीनों मरीजों को लाया गया था। मौत के बाद लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर तीनों की मौत कैसे हुई।