कोरबा : जनदर्शन में पूरी हुई फरियाद, वृद्धा सुमरिता बाई का बना राशन कार्ड हर माह मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न
कोरबा (CITY HOT NEWS)// राशन कार्ड नहीं होने से खाद्यान्न के लिए परेशानी झेल रही वृद्धा सुमरिता बाई ने कलेक्टर जनदर्शन में आकर आवेदन दिया। वृद्धा सुमरिता बाई से आवेदन मिलते ही कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने खाद्य अधिकारी को तत्काल निर्देशित किया कि वृद्धा सुमरिता बाई की पात्रता की जांच कर आवेदन का निराकरण…