
GPM में भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद:घर में घुसकर खाने-पीने की तलाश कर वापस लौटा, फसल को खुद नष्ट कर रहे ग्रामीण..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// पेंड्रा के बचरवार गांव की गलियों में भालू को घूमते देखा गया है। रविवार देर रात गांव के एक घर के आंगन में भालू काफी समय तक मौजूद रहा। भालू की चहलकदमी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर की स्थिति बनी हुई। वहीं इस…