GPM में भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद:घर में घुसकर खाने-पीने की तलाश कर वापस लौटा, फसल को खुद नष्ट कर रहे ग्रामीण..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// पेंड्रा के बचरवार गांव की गलियों में भालू को घूमते देखा गया है। रविवार देर रात गांव के एक घर के आंगन में भालू काफी समय तक मौजूद रहा। भालू की चहलकदमी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर की स्थिति बनी हुई। वहीं इस खबर से वन विभाग बेखबर है।

दरअसल, दो दिन पहले बचरवार गांव में एक भालू पहुंचा। भालू गांव की गली में आया तो उसके पीछे-पीछे कुछ कुत्ते उसे देखकर भौंकने लगे। कुत्ते को देखकर भालू कभी गांव में भागता तो कभी किसी ग्रामीण के आंगन में भागता रहा। कुत्तों से बचने के लिए भालू लगातार इधर से उधर भागते हुए नजर आया।

भालू को देखकर भौंकते कुत्ते।

भालू को देखकर भौंकते कुत्ते।

घर में घुसकर की खाने-पीने की तलाशी

इसके बाद रविवार देर रात फिर से भालू बचरवार गांव में पहुंचा था। जहां पर रिहायशी इलाके में रहने वाले तारा साहू के घर में घुस गया और खाने-पीने की तलाश करने लगा। इस दौरान भालू को जब कुछ खाने-पीने को नहीं मिला तो चहलकदमी कर वह वापस लौट गया। ये सब घर के आंगन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद भालू।

सीसीटीवी कैमरे में कैद भालू।

कुत्तों के भौंकने के आवाज से भालू के आने की लगी खबर

बता दें कि इसी तरह कोटमी सकोला गांव में भी एक भालू गांव के नजदीक पहुंचा है। इस तरह भालू के गांव के आस-पास देखे जाने से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात कुत्ते के बार बार भौंकने की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने अपने छतों से देखा तो एक भालू गांव की गलियों में घूमता नजर आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू को घूमते हुए मोबाइल में कैद कर लिया।

गन्ने की फसल को भी खुद से नष्ट कर रहे ग्रामीण

इस बारे में सकोला निवासी रामेश्वर तिवारी ने बतया कि पिछले 1 सप्ताह से गांव में लगातार भालू शाम होते ही आ जा रहे हैं। इससे लोग काफी दहशत में हैं। भालू की दहशत का आलम यह है कि कई स्थानीय ग्रामीण अपने बाड़ियों में लगाए गन्ने की फसल को भी खुद से नष्ट कर रहे हैं, ताकि भालू उनके बाड़ियों में ना आ सके।

ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार सर्दी में भालू जंगल से निकल कर गांव में आया है। भालू के आने के बाद से लोगों में डर बना हुआ है। बता दें लगातार खत्म होने के चलते जंगल के कारण अक्सर जंगली जानवर जंगल से बाहर गांवों में निकल कर आने लगे हैं।