बाइक सवार युवक-युवती की मौत: टक्कर मारकर घसीट ले गया डंपर, टुकड़ों में बंटी लड़के की लाश..

जशपुर// छत्तीसगढ़ के जशपुर में सोमवार को तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों डंपर में फंस गए और दूर तक घिसटते चले गए। इसके चलते युवक के हाथ के टुकड़े हो गए। हादसा कांसाबेल थाना क्षेत्र में हुआ है।

जशपुर में युवक-युवती को डंपर ने रौंदा, मौत।
जानकारी के अनुसार, युवक युवती बाइक से दोकडा फरसाबहार मार्ग पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। बताया जा रहा है कि युवक-युवती दोनों आपस में दोस्त थे। उनकी शिनाख्त हो गई है।
मृत लड़की और लड़के की हुई पहचान
हादसा होते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद युवक की पहचान ग्राम कुकुरभूका निवासी निवासी सोनू पन्ना (24) और गायत्री भगत (20) के रूप में हुई है।

तेज रफ्तार ट्रक दोनों को घसीटते खेत में ले गया।
फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है।