
7 दुकानों के टूटे ताले: थाने से 200 मीटर दूर हुई वारदात, पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठे सवाल..
धमतरी// धमतरी जिले के नगर पंचायत भखारा में संचालित कॉम्प्लेक्स की 7 दुकानों के ताले एक ही रात में टूट गए। चोरी की घटना थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, फिर भी पुलिस को कानोंकान खबर नहीं हुई। चोरी से व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस की पेट्रोलिंग और…