
57 लाख का अवैध धान जब्त: राइस मिलर्स व ट्रेडर्स के गोदामों में संयुक्त टीम का छापा, 2591 क्विंटल धान की जब्ती…
सूरजपुर// सूरजपुर जिले में खाद्य, मंडी, सहकारिता एवं प्रशासनिक संयुक्त प्रशासनिक अमले ने बीती शाम राइस मिलों एवं ट्रेडिंग सेंटरों के गोदामों में छापा मारकर 2591 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। टीम की छापेमारी देर रात तक जारी रही। जब्त धान की कीमत 57 लाख रुपये बताई गई है। सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य…