![वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230723-WA0026-600x400.jpg)
वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संपन्न, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कार वितरण…
कोरबा (City Hot News)// जिले के नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 33 में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला गया। कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब की अगुवाई में खेल हुए। जहां स्कूल बच्चे बाटी, भंवरा, रस्सीकूद, रस्साकसी, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी, सौ मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, पिठ्ठुल ,संखली आदि खेल खेले गए…