बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या…पहले यहीं अकाउंटेंट का करता था काम…

Last Updated on 2 hours by City Hot News | Published: February 12, 2025

रायपुर// रायपुर के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से बुधवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि, युवक ने ऊपर के गलियारे से छलांग लगाई है, लेकिन उसके शरीर से खून नहीं निकला है। आत्महत्या की वजह साफ नहीं है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

युवक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है। वह पहले वह बेबीलॉन टावर में ही अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद वह दूसरे होटल में काम करने लगा, लेकिन अचानक यहां आकार सुसाइड कर लिया।

फर्श पर गिरते ही धड़ाम से आई आवाज

बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से कूदने का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। जैसे ही फर्श पर गिरता है, धड़ाम से आवाज आती है। हाथ हलके से हिलते हैं और उसकी मौत हो जाती है। पैर से चप्पल निकलकर दूर फेंका जाते हैं।

बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से MP के बालाघाट का रहने वाला था। यहां पर वह किराए से रहता था। युवक शादीशुदा है। आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा था। पुलिस ने युवक के घरवालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है, ये अभी साफ नहीं है। फिलहाल युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस जिला अस्पताल पंडरी में लेकर गई है। जहां परिजनों से पूछताछ के बाद सुसाइड की असल वजह सामने आ पाएगी।