KORBA:जनपद सदस्य पुत्र व साथी पर FIR दर्ज, सुपरवाइजर से गाली-गलौच व धमकी का मामला,ऑडियो सहित की गई थी शिकायत…
कोरबा। सीएसईबी के राखड़ बांध में कार्यरत निजी सुपरवाइजर का रास्ता रोक कर गाली-गलौच व धमकी देकर मारपीट करने के लिए पीछा करने वाले जनपद सदस्य के पुत्र व उसके साथी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।जानकारी के मुताबिक दौलतराम पटेल पिता स्व. रामनारायण पटेल 35 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी थाना सिविल लाइन सीएसईबी…