चोरों ने सुने मकान में धावा बोलकर तिजोरी का लॉक तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगदी की चोरी की..

Last Updated on 17 hours by City Hot News | Published: March 2, 2025

तिजोरी में रखे जेवरात और नगदी पार कर लिए। - Dainik Bhaskar

तिजोरी में रखे जेवरात और नगदी पार कर लिए।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चोरों ने एक सुने मकान में धावा बोलकर तिजोरी का लॉक तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगदी पार कर दिया। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, परपा के पंडरीपानी इलाके में रहने वाले मनीराम ठाकुर के घर चोरी हुई है। मनीराम टेंट और कैटरीन का काम करते हैं। अपने परिवार के साथ वे कहीं कुछ घंटों के लिए बाहर गए थे। घर में ताला लगा था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाया। फिर घर में धावा बोल दिया।

डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी

पहले गेट का ताला तोड़ा। फिर घर के अंदर घुसकर तिजोरी का लॉक तोड़ दिया। वहीं लॉकर में रखे करीब 1 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा के सोने के जेवरात और नगदी पार कर गए। जब मनीराम घर लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। सामान चोरी हुआ पाया गया। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने फौरन परपा पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद परपा थाने से जवान मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। इलाके में लगे सारे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जिस तरह से चंद घंटों में चोरी हुई है पुलिस को अंदेशा है कि किसी पहचान के लोगों ने ही हाथ साफ किया है।