
कोरबा में बढ़ई के घर वन विभाग ने मारा छापा:लाखों के चिरान और लकड़ी जब्त, खपाने के लिए तैयार थे दरवाजे-खिड़की..
कोरबा// कोरबा में वन विभाग ने सुदूर वनांचल गांव में रहने वाले एक बढ़ई के घर पर रेड की कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़े पैमाने पर लकड़ियां बरामद हुई हैं। वन विभाग ने बढ़ई के पास से करीब सवा लाख रुपए कीमती इमारती लकड़ी के अलावा फर्नीचर बनाने में उपयोग…