
आलू की बोरियों में मिला 50 लाख कैश: दुर्ग से ओडिशा जा रहे पिकअप से रकम जब्त; चेकिंग के दौरान ड्राइवर बोला-पता नहीं किसके हैं…
रायपुर// रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा जा रहे एक पिकअप वाहन से 50 लाख रुपए कैश जब्त हुआ है। बताया जा रहा है कि कैश आलू की बोरियों के बीच कार्टन में छिपा कर रखा गया था। पुलिस आरंग थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी।…