एक परिवार के 3 सदस्यों पर गिरी आकाशीय बिजली: किसान की मौत, मां और पत्नी की हालत गंभीर, खेत में अरहल बोने गए थे तीनों…
बिलासपुर// बिलासपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं उसकी मां और पत्नी भी घायल हो गए हैं। पूरा मामला तखतपुर थाना इलाके के नगोई गांव का है। जानकारी के मुताबिक तीनों अपने खेत में अरहल बोने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और आसमान से बिजली…