कुदमुरा रेंज में 45 हाथियों का दल पांच अलग-अलग जगहों पर कर रहा विचरण…ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी..
![](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2025/02/12-2.jpg)
Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 11, 2025
कोरबा// कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 45 हाथियों का दल पांच अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की उपस्थिति से वन विभाग अलर्ट मोड पर है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुदमुरा परिसर में 35 हाथी दो अलग-अलग झुंडों में देखे गए हैं। इसके अलावा, चचिया परिसर में 8 हाथी तथा लोनर गुरमा और कलमीटिकरा में एक-एक हाथी की मौजूदगी दर्ज की गई है।
ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर
वन विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। अधिकारी और कर्मचारी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हाथियों की हर गतिविधि पर नजर
मैदानी अमला भी हाथियों की हर गतिविधि की जानकारी अधिकारियों को दे रहा है। जैसे ही हाथी आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ते हैं, वन विभाग का अमला तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ-साथ हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करता है।
बड़े नुकसान की सूचना नहीं
इन प्रयासों के कारण अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल ग्रामीणों को सचेत रहने की हिदायत दी जा रही है।