![KORBA: खुद को पुलिसकर्मी बताकर दी धमकी: फोन पर कहा- ‘मैं CSP बोल रहा हूं, थाने में जाकर दो झूठा बयान’, आरोपी वकील गिरफ्तार…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/07/35-1.jpg)
KORBA: खुद को पुलिसकर्मी बताकर दी धमकी: फोन पर कहा- ‘मैं CSP बोल रहा हूं, थाने में जाकर दो झूठा बयान’, आरोपी वकील गिरफ्तार…
कोरबा// कटघोरा कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अजय साहू को पुलिस ने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अजय साहू ने खुद को CSP बताकर एक युवक को एक्सीडेंट के मामले में बयान दर्ज कराने का दबाव बनाया। जिसकी शिकायत सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता राजेश दाश ने बताया…