मतदान दिवस 11 फरवरी को सामान्य अवकाश घोषित
Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 8, 2025
कोरबा (CITY HOT NEWS)/////कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 11 फरवरी दिन मंगलवार को मतदान दिवस को मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु सामान्य अवकाश घोषित किया है। कोरबा जिले के नगरीय निकायों के सम्पूर्ण क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान दिवस होने के कारण सामान्य अवकाश रहेगा। मतदान के दिन कर्मचारियों को संवेतन अवकाश की मंजूरी दी गई है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक 1322/सुरजीत/
//समाचार//
निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
दूरभाष क्रमांक 07759-221096 पर की जा सकती है शिकायत
कोरबा 08 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के 24 घंटे संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उक्त कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष का क्रमांक 07759-221096 है। साथ ही उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल मोबाइल नंबर 9479053127 से संपर्क किया का सकता है।