
शराब पीकर चुनाव की ट्रेनिंग लेने आया हेडमास्टर निलंबित: ट्रेनिंग ऑफिसर ने अल्कोहल टेस्टिंग में की पुष्टि, माकड़ी बीईओ ऑफिस में किया गया अटैच…
कोंडागांव// कोंडागांव में चुनाव के मद्देनजर मतदान दलों की ट्रेनिंग के दौरान नशे में पाए जाने के कारण प्रधान अध्यापक को निलंबित किया गया है। ट्रेनिंग ऑफिसर ने अल्कोहल टेस्टिंग में इसकी पुष्टि की। निलंबन अवधि में प्रधान अध्यापक का कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी माकड़ी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन…