शराब पीकर चुनाव की ट्रेनिंग लेने आया हेडमास्टर निलंबित: ट्रेनिंग ऑफिसर ने अल्कोहल टेस्टिंग में की पुष्टि, माकड़ी बीईओ ऑफिस में किया गया अटैच…

कोंडागांव// कोंडागांव में चुनाव के मद्देनजर मतदान दलों की ट्रेनिंग के दौरान नशे में पाए जाने के कारण प्रधान अध्यापक को निलंबित किया गया है। ट्रेनिंग ऑफिसर ने अल्कोहल टेस्टिंग में इसकी पुष्टि की। निलंबन अवधि में प्रधान अध्यापक का कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी माकड़ी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
दरअसल, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों के अधिकारियों के लिए बुधवार को पहले चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। ट्रेनिंग में माकड़ी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला धारलीपारा तोरेंगा के प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को मतदान अधिकारी-03 के रूप में नियोजित किया गया था।
शराब के नशे में ट्रेनिंग लेने पहुंचे प्रधान अध्यापक
प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को प्रथम प्रशिक्षण में उपस्थिति होने के लिए आदेशित किया गया था। इस दौरान मतदान प्रशिक्षण में प्रधान अध्यापक शराब के नशे में पहुंचे थे। इसकी जानकारी लगते ही नियुक्त नोडल अधिकारी ने ट्रेनिंग ऑफिसर को मतदान अधिकारी के शराब पीकर आने की जानकारी दी।
अल्कोहल टेस्टिंग में हुई पुष्टि
प्रशिक्षण अधिकारी ने जांच में छत्तीसगढ़ पुलिस अल्कोहल टेस्टिंग में रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की। जिसके आधार पर निर्वाचन कार्य और मतदान दल के कार्मिक प्रशिक्षण में जानबूझकर शराब पीकर उपस्थित होना पाया गया। घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करते हुए प्रधान अध्यापक कमलेश्वर सोरी को तत्काल सेवा से निलंबित किया गया है।