मुंबई से नाबालिग को लेकर भागा युवक दुर्ग में पकड़ाया: ट्रेन का मिला लोकेशन तो एक्टिव हुई RPF, दरभंगा के रहने वाले हैं दोनों…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 29, 2024
दुर्ग-भिलाई// दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल ने नाबालिग को भगाकर ले जा रहे युवक को ट्रेन से पकड़ा है। युवक दरभंगा का रहने वाला है और नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई से लेकर भाग रहा था। आरपीएफ ने आरोपी के संबंध में मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं नाबालिग को सुरक्षा की दृष्टि से चाइल्ड लाइन के पास रखवाया है।
जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोरी मुंबई में अपने मामा के घर रहती है। इसी दौरान उसे विक्की पासवान (19 साल) ने मोबाइल पर अपनी बातों में फंसाकर मुंबई पहुंचा, जहां से उसे लेकर ट्रेन से भाग रहा था। नाबालिग और युवक दोनों ही दरभंगा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों की फोन पर बातें भी होती थी।
लोकेशन ट्रेन का मिला, फिर एक्टिव हुई आरपीएफ
इसी बीच आरोपी का लोकेशन खंगाल रही मुंबई पुलिस को खबर लगी कि आरोपी अपने साथ नाबालिग को ट्रेन नंबर 12151 समरसता एक्सप्रेस से ले जा रहा है। मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ से संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी। तब उसी ट्रेन में सर्चिंग कर रहे एएसआई सुंदर रनगिरे और उनकी टीम को सूचना मिली, उस वक्त ट्रेन राजनांदगांव पार कर चुकी थी।
युवक विक्की पासवान लड़की को भगा कर ले जा रहा था
ट्रेन में पकड़ा गया मुंबई से भागा आरोपी
आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में काफी देर तक खोजबीन की। जिसके बाद स्लीपर कोच से नाबालिग के साथ युवक को पकड़ा गया। आरोपी से दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई। फिर मुंबई पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई।
नाबालिग को चाइल्ड लाइन के पास रखवाया
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि लड़की नाबालिग है उसे आरपीएफ पोस्ट में नहीं रख सकते, इसलिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाकर स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में सुरक्षार्थ सौंपा गया है। नाबालिग को मुंबई पुलिस दुर्ग से आकर ले जाएगी। मुंबई पुलिस रवाना हो चुकी है। संभवत शुक्रवार देर शाम तक पहुंच जाएगी। फिर हैंडओवर कर देंगे।
मुंबई पुलिस से आरोपी के संबंध में दुर्ग आरपीएफ को सूचना मिली थी।
मुंबई में होगी आगे की कार्रवाई
आरपीएफ प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस से आरोपी के संबंध में आरपीएफ को सूचना मिली थी। लड़की के मामा ने मुंबई के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी। नाबालिग को ट्रेन में आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है। आगे के अपराध विवेचना की कार्रवाई मुंबई में होगी।