
बच्ची को जंगल में छोड़ आई महिला सरपंच,मौत: छत्तीसगढ़ में 4 दिन तक भूखे-प्यासे रही मासूम, हत्या या कुछ और पर हो रही तहकीकात…
मुंगेली// छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में महिला सरपंच अपने 3 साल की मासूम बच्ची को घनघोर जंगल में छोड़कर घर आ गई, जिससे बच्ची की भूख-प्यास से मौत हो गई। 4 दिन खोजबीन के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी का है। बताया जा…