जगदलपुर : पद का दुरुपयोग कर कदाचार के कारण प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल श्री अजय कुमार मेरावी तत्काल प्रभाव से निलंबित
जगदलपुर(CITY HOT NEWS)// कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े द्वारा कलेक्टर जिला सुकमा के अनुशंसा प्रस्ताव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोन्टा जिला सुकमा के प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी को पद का दुरूपयोग कर लाभार्जन के उद्देश्य से कदाचार किये जाने…