तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्र को कुचला…मौके पर ही हुई मौत..ट्रेलर चालक फरार… तलाश में जुटी पुलिस…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 28, 2025

कोरबा// कोरबा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। फोकटपारा मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में 13 साल के हर्ष जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है। हर्ष अपने पिता प्रहलाद जायसवाल की मदद के लिए साइकिल से जा रहा था। फोकटपारा रास्ते में चर्च के पीछे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हर्ष जायसवाल (13)

हर्ष जायसवाल (13)

पिता ठेला लगाते है

मृतक के पिता प्रहलाद जायसवाल सर्वमंगला चौकी के पास ठेला लगाते हैं। उन्हें फोन पर हादसे की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने हर्ष को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोरबा जिले का पोस्टमार्टम कक्ष।

कोरबा जिले का पोस्टमार्टम कक्ष।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हर्ष तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मां और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था।

ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी पुलिस

कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेलर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।