पिता ने शराब पीने से मना किया तो बीच चौराहे में बेटे ने लोहे के रॉड से पिता के सिर पर हमला कर की हत्या…

Last Updated on 4 hours by City Hot News | Published: February 28, 2025

जांजगीर-चांपा// सक्ति जिले में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पिता ने शराब पीने से मना किया तो दोनों के बीच खूब विवाद हुआ जिसके बाद बीच चौराहे में बेटे ने लोहे के डाई (रॉड) से पिता के सिर पर वार कर दिया।

मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम सरहर का है। 26 फरवरी की रात विवाद के बाद पिता विक्रम केवट पान दुकान चला गया। गुस्से में गीता राम (30) वहां पहुंचा और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी की रात करीब 8 बजे विक्रम केवट (पिता) ने गीता राम केवट (बेटा) को शराब पीने से मना किया था और कहा था कि उसे शराब पीता देख उनके बच्चे भी बिगड़ेंगे।

इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। विक्रम के भाई निर्मल प्रसाद (चाचा) ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद विक्रम (पिता) दुकान की तरफ पान गुटका खाने चला गया।

झगड़ा के 15-20 मिनट बाद गीता राम (बेटा) गुड़ी चौक पहुंचा और अपने पिता पर लोहे की डाई (रॉड) से कई बार वार किया। जिससे गंभीर रूप से विक्रम केवट घायल हो गया उपचार के लिए सक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।