
छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल ने हवा में चलाई 20 गोलियां: पेट्रोल-पंप, ढाबा और अपने घर पर की फायरिंग; बोर्ड की उत्तर-पुस्तिका की निगरानी में थी ड्यूटी…
कवर्धा// छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने 20 राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है आरक्षक कोमल कुर्रे ने सर्विस इंसास राइफल से शहर से लेकर अपने गांव तक घूम-घूमकर हवा में गोलियां चलाई। आरोपी आरक्षक को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई, लेकिन सुबह पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।…