छत्तीसगढ़ में मतदान कर लौट रही युवती पर गिरी गाज: इलाज के दौरान मौत, भाई-मां झुलसे; रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग-कोरबा में अंधड़ के साथ बूंदाबांदी…

Last Updated on 7 months by City Hot News | Published: May 7, 2024

रायपुर// छत्तीसगढ़ में मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए वोटिंग हुई। शाम होते ही मौसम ने करवट ली है। सरगुजा में लमगांव क्षेत्र से मतदान कर लौट रही युवती की गाज गिरने से मौत हो गई। भाई और मां भी गाज की चपेट में आने से झुलस गए। युवती को अंबिकापुर मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और कोरबा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश होने से तेज गर्मी से राहत मिली है वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। सोमवार को सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया । वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा 20.6 डिग्री अंबिकापुर में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज दिन का पारा 40 डिग्री के करीब रहेगा।

सिस्टम मौजूद इसलिए अंधड़ और बिजली गिरेगी

मौसम विभाग के अनुसार, एक सिस्टम दक्षिण झारखंड और आसपास के इलाके में स्थित है। इसके आलावा दक्षिण झारखंड के ऊपर पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक सिस्टम फैला हुआ है। साथ ही पूर्वी विदर्भ से कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक चक्रवाती सिस्टम बना है। जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

हालांकि इसका असर ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। इस वजह से बारिश होने के बाद भी तापमान में ज्यादा कमी नहीं आएगी।

इन जिलों में होगी बूंदाबांदी

आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर, संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बूंदाबांदी के आसार हैं। इनमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में गरज-चमक, अंधड़ के साथ हल्की बारिश होगी।

शहरों का अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर43 डिग्री30.5 डिग्री
रायपुर (माना)42.2 डिग्री30.8 डिग्री
बिलासपुर43.2 डिग्री28 डिग्री
अंबिकापुर41.2 डिग्री20.6 डिग्री
पेंड्रा41.8 डिग्री29.2 डिग्री
दुर्ग42.4 डिग्री28.6 डिग्री
राजनांदगांव42.8 डिग्री28.5 डिग्री
जगदलपुर40.5 डिग्री27.7 डिग्री