
मरीज के परिजन बोले- हाईटेक अस्पताल ने लिए 50 हजार: आयुष्मान योजना से चल रहा था इलाज, VIDEO बनाकर कलेक्टर-CMHO से की शिकायत…
भिलाई// दुर्ग जिले के भिलाई स्थित हाईटेक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारी मरीज से इलाज के दौरान 50 हजार कैश लिए। जिसकी रसीद भी नहीं दी गई। इस घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया। वहीं, मरीज ने आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर और सीएमएचओ से की है। दरअसल, भिलाई निवासी रवि सोनकर ने…