जमीन विवाद:: 3 भाइयों ने पड़ोसी को फरसे से काटा…10 साल पहले पिता की हत्या का लिया बदला…जेल से छूटते ही की हत्या..
बिलासपुर।।। सोमवार सुबह खून से लथपथ लाश को देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। दोपहर करीब 1 बजे पुलिस गांव पहुंची, लेकिन हत्यारों का कुछ पता नहीं चला। फिर घटना की जांच में मदद के लिए आई सर्च डॉग रोजी घटनास्थल से सीधे भागते हुए आरोपियों के घर जा घुसी। इसी आधार पर पूछताछ…