ईडीवी मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में मतपेटी सीलिंग की हुई कार्यवाही

Last Updated on 3 hours by City Hot News | Published: February 5, 2025

  • 06 फरवरी को सभी नगरीय निकायों के चिन्हांकित ईडीवी मतदाता सुविधा केंद्र में कर सकते है मतदान
  • कोरबा, कटघोरा एवं पाली में बनाया गया है सुविधा केन्द्र

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी मतदाताओं के  निर्वाचन प्रक्रिया  पूर्ण कराने हेतु मतपेटी सीलिंग के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में  एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि वर्मा, प्राचार्य लाइवलीहुड श्री अरुणेंद्र मिश्रा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
बैठक में राजनीतिक दलों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में 06 फरवरी 2025 को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के चिन्हांकित मतदाताओं को प्रषिक्षण स्थल में सुविधा केन्द्र निर्मित कर मतदान कराया जाएगा। इस हेतु कोरबा, कटघोरा एवं पाली में सुविधा केंद्र बनाया गया है साथ ही अलग-अलग दल का गठन कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिले में कुल 1161 मतदाताओं को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र हेतु चिन्हांकित किया गया है। मतदान का समय सबेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। बैठक में बताया गया कि नगरीय निकायों के ईडीवी मतदाताओ के मतदान के लिए जिले में कुल 3 सुविधा केंद्र बनाए गए है। जिसके अंतर्गत कोरबा नगरीय निकाय क्षेत्र के ईडीवी मतदाताओं हेतु शासकीय विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01,  कटघोरा, छुरीकला, दीपका, बांकी मोंगरा  नगरीय निकाय के इडीव्ही मतदाताओं हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक कटघोरा एवं नगर पंचायत पाली के ईडीवी मतदाताओं हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली को सुविधा केन्द्र बनाया गया है। साथ ही 07, 08 एवं 09 फरवरी 2025 को कलेक्ट्रेट के पुराने सभाकक्ष में सुविधा केंद्र निर्मित कर छूटे हुए ईडीवी मतदाताओ को मतदान कराया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईडीवी मतपेटी की सीलिंग की कार्यवाही भी पूर्ण की गई।