
नायब तहसीलदार बोले- मेरी मौत की जिम्मेदार कलेक्टर होंगी: कहा- क्लर्क की जगह मुझे हटाया, IAS बोलीं- SDM की रिपोर्ट पर कार्रवाई
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया पर पेंड्रा रोड तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार के. रमेश कुमार ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमि के अवसर पर आधे टाइम दफ्तर खुलना था, लेकिन खुला नहीं। ऐसे में उन्हें पोस्ट से हटा दिया गया है।…