
2 पड़ोसियों ने की लड़कियों से 10 लाख की ठगी: सरगुजा में अधिकारी की नौकरी लगाने का दिया झांसा, कैश लिए 7 लाख रुपए…
सरगुजा// सरगुजा में महिला एवं बाल विकास विभाग में अपनी पहुंच बताकर अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 युवतियों से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी और युवतियां अंबिकापुर के एक ही मोहल्ले के हैं। गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरा फरार है।…