
भाजपा ने जो कहा सो किया, महतारी वंदन का मिल रहा महिलाओ को लाभ -धनेश्वरि कँवर
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बरपाली मंडल अंतर्गत दिनांक 27 अप्रैल दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की धनेश्वरी कँवर द्वारा बरपाली मंडल के पटियापाली दमखांचा गाड़ापाली डोंगरी भाठा कराई नारा घाठाद्वारी जैसे अनेक ग्रामों में जाकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे के पक्ष में प्रचार प्रसार किया धनेश्वरी कँवर द्वारा…