CG: घने जंगल में मिला युवक का नर कंकाल, कड़े से हुई पहचान…गर्भवती है पत्नी…फांसी में लटक कर जान देने की आशंका…
रायपुर// राजधानी रायपुर के आबकारी भवन के पीछे स्थित घने जंगल में एक युवक का नर कंकाल मिला है। करीब एक महीने पहले पेड़ से लटककर आत्महत्या करने की आशंका है। उसकी लाश पूरी तरह सड़ गई। युवक के परिवार वालों ने हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान की है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र…