
ट्रेन हादसे में दोनों पैर और एक हाथ कटा: हादसे के शिकार शख्स को मदद की आस, अपनों ने मोड़ा मुंह; पलारी अस्पताल में भर्ती…
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार जिले के रोहांसी गांव के रहने वाले पीलाराम मार्कंडेय (42) के साथ हुए हादसे के बाद उनके अपनों ने उनसे मुंह मोड़ लिया है। पुलिस ने उन्हें अनाथालय में भर्ती कराने की बात कही थी, लेकिन पलारी अस्पताल में छोड़कर चली गई। फिलहाल उसका इलाज पलारी अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक,…